प्रांतीय वॉच

जैजैपुर क्षेत्र के कचन्दा गांव में शुरू हुआ धान खरीदी केंद्र, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने किया शुभारम्भ, विधायक के नेतृत्व में किसानों ने खरीदी केंद्र शुरू करने हफ्ते भर तक किया था आंदोलन

Share this

जांजगीर-चाम्पा : राज्य शासन से स्वीकृति के बाद जैजैपुर क्षेत्र के कचन्दा गांव में आज धान खरीदी केंद्र का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक केशव चन्द्रा ने किया. कचन्दा में धान खरीदी कार्य शुरू होने से हजारों किसानों में खुशी है, क्योंकि किसानों को दूसरे गांव में जाना धान बेचने पड़ता था. अब किसानों को अधिक दूरी नहीं जाना पड़ेगा और कचन्दा, बेलादुला गांव के 3 हजार किसानों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में किसानों ने पहले भूख हड़ताल की, फिर प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो किसान सड़क पर उतर आए और विधायक के नेतृत्व में चक्काजाम भी किया. इस तरह हफ्ते भर तक प्रशासन नहीं जागा. इसके बाद, विधायक केशव चन्द्रा ने मुख्यमंत्री और खाद्यमंत्री से रायपुर जाकर चर्चा करने की बात कही. आखिरकार, राजधानी में खाद्य व नागरिक आपूर्ति के संयुक्त सचिव ने कचन्दा गांव में धान खरीदी के केंद्र शुरू करने का आदेश जारी किया. आदेश लेकर पहुंचने पर स्थानीय लोगों, किसानों ने विधायक का फूल-माला से स्वागत किया था और विधायक का आभार जताया था. आज कचन्दा में धान खरीदी का शुभारम्भ भी हो गया और विधायक के प्रयास से हजारों किसानों को सौगात मिल गई है.

किसानों की समस्या को लेकर आगे भी सड़क की लड़ाई जारी रहेगी : केशव चन्द्रा
जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने किसानों को कहा कि उन पर जो भरोसा किया गया, इसलिए वे किसानों के हक की लड़ाई में जीत दर्ज कर पाए. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को दूर करने पहले भी आंदोलन किया गया था, कचन्दा गांव में केंद्र शुरु करने किसानों का पूरा समर्थन मिला. आगे भी किसानों की समस्या को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे. श्री चन्द्रा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. जनता के हित के लिए लगातार काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कचन्दा गांव के लोगों को अपनी उपज को दूसरे गांव बेचने जाना पड़ता था, जिससे किसानों को परिवहन का खर्च अधिक पड़ता था. साथ ही, किसानों को अन्य दिक्कतें भी होती थी. अब यह समस्या नहीं रहेगी, जिसके बाद किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है, यही एक जनप्रतिनिधि का काम है, जनता की खुशी से जनप्रतिनिधि को भी बड़ी खुशी होती है. इस मौके पर राधेश्याम चन्द्रा, महेन्द्र चन्द्रा, मनहरण मनहर, जितेन्द्र चन्द्रा, जगेश्वर चन्द्रा समेत बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *