आफताब आलम/ बलरामपुर। चाइल्ड लाईन 1098, भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से 24 घण्टे चलने वाली मुफ्त आपातकालिन राष्ट्रीय फोन सेवा हैं, जो मुसीबत मे फसे बच्चों की मद्द करती हैं। चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा रोजाना गांव-गांव जाकर बच्चों को जानकारी दे रही हैं। चाईल्ड लाईन की समस्त जानकारी और कोविड़-19 की जानकारी तथा बचाव के उपाय बता रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और हाथों को अच्छे से धोना बताया जा रहा है। यदि कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को श्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो, कोई बच्चा पिट रहा हैं, काम करवा कर बच्चे को उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीडऩ हो रहा हो , तो तुरन्त चाईल्ड लाईन 1098 पर फोन करें। साथ ही साथ बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृति अनाथ बच्चे जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की आश्यकता हैं तो तुरन्त इस नम्बर 1098 पर कॉल कर चाईल्ड लाइन बलरामपुर टीम को सूचित करें। जिससे उनके विरूद्ध तत्काल उचित कार्यवाही की जा सके। जागरूकता टीम द्वारा ग्राम बड़कीमहरी, चम्पापुर, दहेजवार, करचा, पीपरसोत, लेन्जुआपरा, ओबरी, टांगरमहरी, में चाईल्ड लाईन 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास, टीम मेम्बर- दिनेश प्रसाद गुप्ता, दीप कुमार मण्डल तथा परामर्श दाता- मरियम लकड़ा उपस्थित थे।
चाईल्ड लाईन टीम द्वारा गांव-गांव जाकर किया जा रहा है बच्चों को जागरूक
