जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 17 नवंबर को 58 लोगों का आरती पीसीआर मेथड सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया था 19 दिसंबर की रात जांच उपरांत लखनपुर क्षेत्र में चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य में से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक चार से 1 लखनपुर से एक ग्राम बिन क्रश एक ग्राम कोसगा से एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला के द्वारा हाउ मच वेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू कर दिया गया है तो वही 20 दिसंबर दिन रविवार को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों में 52 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर से एक ग्राम कुन्नी से एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएमओ डॉ पी एस केरकेट्टा के द्वारा दी गई है।
लखनपुर में कोरोना के 6 नए मामले सामने बीएमओ ने की पुष्टि
