देश दुनिया वॉच

अविभाजित मध्यप्रदेश के समय तीन बार के विधायक रहे गुंडरदेही के पूर्व विधायक घनाराम साहू की आकस्मिक निधन

Share this

सन्नी खान/ बालोद : अविभाजित मध्यप्रदेश के कांग्रेस के तीन बार विधायक रहे ,गुंडरदेही के पूर्व विधायक घना राम साहू का शनिवार की रात निधन हो गया,वे किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है, एवं दुर्ग(ग्रामीण)जिला कांग्रेस कमेटी के पद पर भी रह चुके है,मिली जानकारी के अनुसार धनाराम साहू पिछले 10 दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे,जिसके बाद रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था,श्री साहू को 15 दिन पहले निमोनिया भी हो गया था, जिसे भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद में जांच में कोरोना पाजिटिव पाया गया, हालत ज्यादा खराब होने की स्थिति में 10 दिन
पहले रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात में निधन हो गया हैं।

घनाराम साहू 25 साल की उम्र में पहली बार बने थे विधायक

बता दे कि घनाराम साहू, दो बार अविभाजित दुर्ग, जिसमें बालोद और बेमेतरा जिला भी शामिल था, के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे 1972 में निर्दलीय चुनाव जीते थे. लेकिन लगातार दो बार बीजेपी से हारने के चलते वो कांग्रेस की राजनीति में हाशिए में चले गए. वर्ष 2003 और 2008 में गुंडरदेही क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से वे चुनावी मैदान में उतरे थे. इस बार भी उन्होंने गुंडरदेही या दुर्ग विधानसभा सीट से टिकट मांगा था. यहां तक की उन्होंने गुंडरदेही विधानसभा सीट से नामकंन फार्म तक खरीद लिया था. लेकिन जब टिकट नहीं मिली तो उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर अपनी भड़ास भी निकाली थी, श्री साहू के निधन होने पर जिले में शोक की लहर हैं। श्री साहू की पार्थिव शरीर को रायपुर से गुंडरदेही के ग्राम कलगपुर लाया जाएगा जिसके बाद स्थानीय मुक्तिधाम में कोविड गाइडलाइंस के अनुसार आज दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *