प्रांतीय वॉच

गुरु घासीदास ने ‘ मनखे मनखे एक समान , का संदेश देकर सभी को एक सूत्र में बांधा : रोहित साहू 

Share this
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद / राजिम : गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत धमनी में बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वी जयंती समारोह का आयोजन सतनामी समाज धमनी के द्वारा आयोजित किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाकर बाबा गुरु घासीदास के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर बाबा जी ने सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया था सबको सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ निचले तबके के व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में कैसे जोड़ा जाये, इस बात की चिंता की। जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रही जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था वे सदैव प्रासंगिक रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में अश्वनी साहू सरपंच राधेश्याम साहू उपसरपंच अनिल साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला गरियाबंद बुधुराम ढीढी अध्यक्ष सतनामी समाज,सेवक राम रात्रे अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,फगवा राम सोनवानी उपाध्यक्ष सतनामी समाज,भूखन कौसले पंच, लक्ष्मी साहू, कांति गहने, अंजनी साहू,केवल ढीढी पंच,खोजूराम सेन,निरंजन साहू व साहू जी के साथ आए किशोर साहू प्रकाश साहू एवं सतनामी समाज व समस्त ग्रामवासि उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *