राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैसदा गांव में हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पिता ही बेटे का हत्यारा निकला है. पुलिस ने बुजुर्ग आरोपी पिता गोकुल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि कल शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली, भैसदा गांव में युवक सूर्यकांत साहू की घर में हत्या हुई है. मौके पर पहुंची ने परिजन का बयान लिया तो खुलासा हुआ कि गहरी नींद में सोए बेटे पर बंसुला से पिता ने हमला कर मौत के घाट उतारा था. उसका बेटा, उसकी बहु पर चरित्र शंका करता था और अक्सर विवाद होता था. रात में विवाद होने के बाद सोए हालत में पिता ने बेटे पर बंसुला से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने बुजुर्ग आरोपी पिता गोकुल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.