प्रांतीय वॉच

मांग पूरी होते तक जारी रहेगा आंदोलन: चंचल कुमार

Share this
  • पटवारी संघ को मिला भाजपा का समर्थन, कहा- ‘पटवारी संघ की माँग जायज’

बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय में जिले भर के पटवारी अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारी संघ ने चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखा है। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पटवारियों के आंदोलन को देखते हुए बलरामपुर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश जयसवाल ने पटवारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी। भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि पटवारी संघ की मांग जायज है। बलरामपुर जिले के पटवारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग भूईया की समस्या एवं संसाधन, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति,बिना विभागीय जांच के एफ आई आर दर्ज ना हो, फिक्स टी.ए, स्टेशनरी भत्ता, नक्सली भत्ता, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता एवम वेतन विसंगति को दूर किया जाए इन मांगों को लेकर प्रदेश भर में पटवारी संघ आंदोलन पर है। पटवारियों के आंदोलन से राजस्व कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष चंचल कुमार मिरी ने कहा मांग पूरी होते तक जारी रहेगा आंदोलन पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष चंचल कुमार मिरी ने बताया की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पटवारी संघ अपनी मांगों पर अडिग है। पटवारियों को छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यों में शामिल किया जाता है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आखिर हम पटवारियों का क्या दोष हम तो अपनी हक की मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी मांग पर कोई विचार नहीं हो रहा है।बलरामपुर पटवारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जाना। भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया की पटवारी संघ की मांग जायज है। इनकी मांगों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पूरी करनी चाहिए। कहीं ना कहीं यह देखा जाता है कि राजस्व से जुड़े कार्य हो या अन्य कोई भी जिम्मेदारी पटवारियों को सौंपी जाती है।जिसे पटवारियों के द्वारा शत प्रतिशत निभाया जाता है। इनकी मांग जायज है और मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इनकी मांग पर विचार करते हुए उनकी मांग पूरी की जाए। ताकि जल्द से जल्द अपने कार्य पर लौटे।राजस्व के कार्य में हो रही बाधाओं को दूर की जाए। इनके आंदोलन पर चले जाने से किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं। जहां छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हुई है वही किसानों के धान के रकबे को लेकर भी एक मामला गंभीर बना हुआ है।इसके निराकरण के लिए पटवारियों की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन पटवारियों के आंदोलन की वजह से उनका समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इसलिए जल्द से जल्द पटवारी संघ की मांग पूरी की जाए उनको कार्य पर भेजा जाए। ताकि किसान समय से अपने कार्य को पूर्ण कर अपने मेहनत की फसल को समिति को बेच सकें।

किसानों को हो रही है भारी परेशानी

किसान चंद्रदेव सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पटवारियों के आंदोलन पर चले जाने की वजह से किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया की जहां एक ओर धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। तो वही किसान अपने रकबे को सुधारने के लिए पटवारियों के चक्कर काट रहे हैं।लेकिन पटवारियों केआंदोलन की वजह से उनके कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कहीं ना कहीं आंदोलन की वजह से किसान भी काफी प्रभावित है। रकबे को लेकर किसानों का रकबा सुधार कार्य कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *