राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा के जैन मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोर ने 6 किलो चांदी का छत्र, दानपेटी से 2 लाख रुपये, 3 मूर्तियां और अन्य सामान चोरी कर ले गया है. मंदिर में लगे सीसी टीवी फुटेज में चोर कैद हुआ है. वह चेहरे पर गमछा बांधा हुआ दिखा है. मंदिर में चोरी की बड़ी घटना के बाद एसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंची और चोर की पतासाजी करने निर्देश दिए. मामले में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोर की पुलिस पतासाजी कर रही है.
अकलतरा के जैन मंदिर में चोरी, सीसी टीवी में कैद हुआ बदमाश, दानपेटी से 2 लाख रुपये, छत्र और मूर्तियां चोरी, मौके पर पहुंची SP
