अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर के जाने माने व्यापारी एवं मुस्लिम समाज के नेता तथा कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव आवेश मेमन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को उनकी सरकार के 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की हैं तथा एक वक्तव्य में कहा है कि भाजपा सरकार के 15 वर्षों की तुलना में पिछले 2 वर्षों में ही छत्तीसगढ़ राज्य ने ज़बरदस्त प्रगति की है और इस से राज्य के लोगों की चौतरफा उन्नति हुई है तथा लोग सुख शांति का अनुभव कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश जी और उनकी योग्य टीम ने सरकार में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जिसमें मात्र 2 घंटे का समय लगा इसी तरह तेजी से कार्य करते हुए भूपेश जी ने सरकार के प्रत्येक विभाग में आवश्यक सुधार किए तथा कर्मचारियों की रचनात्मकता में वृद्धि की । लाखों शिक्षाकर्मियों को संविलयन आदेश द्वारा स्थायी किया गया जबकि भाजपा सरकार तो उन्हें सरकारी कर्मचारी भी नहीं मानती थी। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की जनता को नरवा , गरवा , घुरवा तथा बाड़ी का मंत्र दिया जिसके तहत विगत 2 वर्षों में बहुत काम हुआ है। हमारे मुख्यमंत्री जी बातें कम ही करते हैं लेकिन काम बहुत करते हैं और वादे पूरे करने के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने जैसा चुनाव से पहले कहा था, वैसा ही कर दिखाया है, जबकि भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा बहुत बड़ा अंतर रहा है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ की सरकार वास्तव में एक प्रगतिशील , समाजवादी , धर्मनिरपेक्ष तथा लोक कल्याणकारी सरकार है जो अपनी जनता के हर वर्ग का ध्यान रखती है।
कॉन्ग्रेस सरकार वास्तव में एक प्रगतिशील, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा लोक कल्याणकारी सरकार है : आवेश मेमन
