प्रांतीय वॉच

सरकार का दो वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा

Share this

मयंक सुराना/गंडई पंडरिया : छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस शासन के दो वर्ष पूरा हो गया है। जिसको धयान में रखते हुए कल गुरुवार को स्थानिय रेस्टहाउस में एक बैठक का आयोजन कर पशुपालको का सम्मान किया गया। और गंडई युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने कहा कि भूपेश सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक रहा उन्होंने चुनाव के समय 32 घोषणा पत्र दिए थे जिसमें से लगभग 24 घोषणाएं में अमल भी हुआ है आज गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक अपने मवेशी के गोबर को मणिकांचन केंद्र में बेचकर लाभ अर्जित कर रहे है दो ऐसे पशुपालको का सम्मान किया गया जिन्होंने गोबर बेचकर दो पहिया वाहन क्रय किया है।आज के कार्यक्रम के दौरान पशुपालको में नंदलाल यादव विजय यादव संजय राजपूत तोरण यादव रवि यादव हेमलाल यादव लेखु साहू दिनेश यादव विजय यादव गंगाराम सहित लगभग एक दर्जन से अधिक पशुपालको का तिलक लगाया और श्रीफल भेटकर मुँह मीठा कराकर सम्मान किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से लाल टारकेश्वर शाह खुशरोएसाकेत दुबेएसतीश सिंघानियाए बाके वर्माए क्रांति ताम्रकरए सूरज नामदेवए दामोदर जयसवालए जित्तू ठाकुरए रिंकू पुरषोत्तमए चेतन देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद रहे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *