राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ के नन्देली गांव में तालाब में डूबने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पामगढ़ पुलिस के अनुसार, नन्देली गांव निवासी शिवनारायण श्रीवास की ढाई साल की बेटी तृप्ति, घर से खेलने के लिए आज सुबह 10:30 बजे निकली और घर के सामने के जूना तालाब में बच्ची डूब गई. बाद में परिजन ने देखा, तब तक बच्ची की मौत हो गई थी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
तालाब में डूबने से ढाई साल की बच्ची की मौत, घर के सामने के तालाब में खेलते वक्त डूबी बच्ची, पुलिस जांच में जुटी
