पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : हर माह के द्वितीय रविवार को होने वाले जिला स्तरीय मासिक महा आरती क्रम 13 दिसम्बर को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्तीतीर्थ सिद्धाश्रम धाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में छ ग के बलौदाबाजार नगर मे प्रसाशन से अनुमति लेकर 8 माह बाद फिर से प्रारम्भ हुआ। महा आरती के प्रारम्भ मे सद्गुरु देव श्री शक्तिपूत्र महाराज व माँ जगत जननी दुर्गा जी के गगन भेदी जैकारे बहन माधुरी व लक्ष्मी जी ने लगवाये। गुरु व माँ की चालीसा आरती कर समर्पण स्तुति कर प्रासाद व शक्ती जल वितरण कर क्रम संपन्न हुए । इस अवसर पर भारतीय शक्ती चेतना पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेमिच्ंद जी ने उपस्थित भक्तो को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 8 माह से महा आरती का क्रम नही हो पा रहा था आज गुरुवर की कृपा से फिर वह सौभाग्य का पल मीला की हम इस क्रम मे उपास्थि होकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अन्य देशो के मुकाबले हमारे देश मे माँ गुरुवर कृपा से ऐसा वातावरण निर्मित हुआ की इस भयंकर बिमारी मे बहुत कम जन धन की हाणि हुई हमे गुरुवर जी द्वारा बाताए मार्ग पर निरंतर चलते रहना है ताकी हर विपत्ति से जीत सके। सम्बोधन के क्रम मे कसडोल तहसील अध्यक्ष श्री राम फल जी ने कहा की मै भी कोरोना के चपेट मे आगया था किन्तु गुरु सत्ता व प्रकृति सत्ता के प्रती मेरा ढृढ़ विशवास ने मुझे जीत दिलाई आप सब भी गुरु निर्देशन का पालन करते रहे लाभ प्राप्त होता रहेगा। महिला शाखा के अध्यक्ष श्रीमति अनिता नायक जी ने तथा सिमगा ब्लाक अध्यक्ष दयाशंकर, पार्टी से जिला उपाध्यक्ष दसरथ जायसवाल ने भी संबोधित किया। आभार ब्यक्त जिला मिडिया प्रभारी कार्तिक साहु ने तथा संचालन जिला सचिव अनिल श्रीवास जी ने किया।
मासिक महाआरती बलौदाबाजार मे फिर से प्रारम्भ, छाया माँ के भक्तों मे उल्लास
