प्रांतीय वॉच

लवनराज कंवर  समाज नारायणपुर कसडोल का होनहार छात्र को आर्थिक सहयोग

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : विगत दिवस13-12-2020 को लवन राज कंवर समाज नारायणपुर कसडोल के सामाजिक बैठक में अधिकारी ,कर्मचारी और समाज प्रमुखों द्वारा होनहार छात्र एल एल बी पास आउट सुश्री परमेश्वरी पैकरा हडहापारा कसडोल को अठ्ठाईस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया । ताकि वे आगे एल एल एम व अखिल भारतीय बार एसोसिएशन की पात्रता परीक्षा की तैयारी कर सके । आर्थिक सहयोग की पहल श्री सुरेश कुमार पैकरा जी इंजीनियर जल संसाधन कसडोल एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ इकाई कसडोल के अध्यक्ष और  ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी एसडीओ श्री अरुण कुरूवंशी के पहल पर आर्थिक सहयोग के सहभागी बने इस पहल में समाज के इन साथियों ने भी अपना अमूल्य आर्थिक सहयोग किया ।।
जिसमें चिस्दा के श्री पद्मभूषण पैकरा स्वास्थ्य विभाग ,देवरी कला से श्री भजन सिंह पैकरा प्रधान पाठक, श्री फिरत राम पैकरा व्याख्याता, श्री शिवकुमार कुमार प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ,श्री मोहनलाल पैकरा करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल ,कोरबा से श्री रामकुमार श्रेय, बगार से श्री जयलाल पैकरा ,बम्हनी से श्री राजेंद्र पैकरा शिक्षक,कसडोल से श्री गोकरण पैकरा शिक्षक, लवनराज के तत्कालीन अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह पैकरा, तनौद परिक्षेत्र क्षेत्र से श्री राम कुमार सिंह कंवर सहायक प्रध्यापक तनौद ,खरौद कालेज, हटौद बलोदा बाजार से श्री सुंदर सिंह पैकरा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के खंड चिकित्सा अधिकारी के डॉक्टर सी एस पैकरा , श्री रामलाल कुरूवंशी व्याख्याता कसडोल, चरोटी बलौदा बाजार के सेवानिवृत्त हॉस्टल अधीक्षक श्री हीरालाल पैकरा ने आर्थिक सहयोग किया । इस अवसर पर सहयोग करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारी और समाज प्रमुखों , बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया ।‌ लवन राज नारायणपुर  कसडोल ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर किया है ।। कंवर समाज नव नियुक्त अध्यक्ष श्री बृजलाल पैकरा ने अपने समापन उद्बोधन में अपना सारा फोकस बच्चों के शिक्षा ,संस्कार, संवाद, स्वरोजगार और सामाजिक भूमिका निभाने के उद्देश्य के प्रथम कदम के रूप में मील का पत्थर साबित होने का संकल्प ब्यक्त किया गया ।। उपरोक्त जानकारी लवनराज नारायणपुर कंवर समाज के मीडिया प्रभारी श्री दिलीप पैकरा कसडोल ने दी है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *