राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार स्थित ऊर्जा पार्क में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण के संबंध में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के 20 विद्यार्थियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए भाग लिया और ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के ऊपर वाल पेंटिंग बनाया. प्रतिभागियों में प्रथम , दृतीय, तृतीय, स्थान रखने वाले बच्चों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि चंद्रशेखर गोस्वामी अधीक्षण अभियंता, क्रेडा जोनल कार्यालय बिलासपुर एवं दीपक साहू, सहायक अभियंता, क्रेडा के द्वारा पुरस्कृत किया गया और छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों की प्रंशसा की गई. यहां ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, ऊर्जा पार्क में हुआ आयोजन, विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
