तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते व कोरोनाकाल में प्रशासनिक छूट मिलतें ही लोगों की मनमानी शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग मालवाहकों में बैठकर रिस्की सफर कर रहे है। वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड-लाइन की भी खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।
ये सफर रिस्की है….मालवाहक में ढ़ो रहे बाराती, कोरोना का डर भी नहीं
