कमलेश रजक/ मुंडा : गुरूघासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम बरदा में प्रगतिशील छ.ग. सतनामी कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र खुंटे व सराधुराम के नेतृत्व में एक दिवसीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर दिन शनिवार को रखा गया है। व इसी दिन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 5 हजार रूपये, दूसरा ईनाम 4 हजार, तीसरा ईनाम 3 हजार, चैथा ईनाम 2 हजार, पांचवा ईनाम 15 सौ रूपये, छठवा ईनाम 1 हजार रूपये रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू विधायक एवं संसदीय सचिव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार खुंटे सरपंच ग्राम पंचायत बरदा द्वारा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र प्रगतिशील छ.ग. स.समाज पूर्व शहर अध्यक्ष, मोहन बंजारे प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश बंजारे प्रगतिशील स.समाज प्रदेश अध्यक्ष, हितेन्द्र ठाकुर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, राकेश कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, दिनेश लहरे, भागवत भारती, मनीष रात्रे, विजय कुर्रे, यादराम हिरवानी, लालजी हिरवानी, नरेन्द्र बंजारे, राजकुमार पात्रे, आनंद घृतलहरे, प्रदीप श्रृंगी, जितेन्द्र आजाद, उमा अनंत, अंजली बघेल, दीपमाला अनंत, कांति मनहरे, रामअवतार कुर्रे, परमेश्वर यदु, सुनील साहू, कोमल वर्मा उपस्थित रहेंगे। पंथी प्रतियोगिता के शुंभारंभ के पहले सुबह 10 बजे 02 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी। उक्त आयोजन की जानकारी धर्मेन्द्र खुंटे के द्वारा दिया गया।
- ← जनपद पंचायत कार्यालय आर.ई.एस. के उप अभियंता 13 महीनों से अनुविभागीय अधिकारी के चार्ज में…?
- बेहतर सुविधा मुहैया करानें का दावा कर लिया डबल प्लस का तमगा, कई बंद पड़े तो अधिकतर में नाममात्र की सुविधा →