तापस सन्याल/ भिलाई। सेंट थॉमस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने यूनिसेफ ब्लू ब्रिगेड अभियान के अतर्गत बच्चों के लिए स्वयंसेवा विषय पर 5 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया7 इसके अंतर्गत महाविद्यालय के 11 स्वयसेवकों ने यूनिसेफ ब्लू ब्रिगेड के सदस्य के रूप में 5 गावों रुआबांधा, बोरसी, धनोरा, स्टेशन मरोदा एवं उमरपोटी में लगभग 240 गर्भवती महिलाओं, 260 नवजात बच्चों, तथा 160 कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें बच्चों के उचित खानपान, समयानुसार टीकाकरण, तथा नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए7 साथ ही बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास, एवं गुडटच तथा बैडटच की भी जानकारी दी गयी7 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई लगातार 36 वर्षों से कार्य कर रही है तथा आगे भी इस प्रकार के जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे7 इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार एवं डॉ. सुमिता सिंह, डॉ. सुनीता क्षत्रिय तथा डॉ. अनुपमा गंगाड़े के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें स्वयसेवक बिधान्शुक, आयुष, हरप्रीत, शुभम, डी. कार्तिक, भूपेंद्र, अक्षिता, रश्मिता, सृष्टि, वर्षा एवं प्रवालिका ने भाग लिया7
सेंट थॉमस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने यूनिसेफ के साथ चलाया जागरूकता अभियान
