- थाना उसूर और केरिपु 229 की संयुक्त कार्यवाही
समैया पागे/ बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर से 16.12.2020 को जिला बल एवं केरिपु 229 का सयुक्त बल अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा गलमम से 01 माओवादी मिडियम रामा पिता मिडियम सुकलू उम्र 34 वर्ष साकिन गलगम थाना उसूर जिला बीजापुर जनताना सरकार सदस्य को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 13.09.2020 को अन्य माओवादियों के साथ गलगम निवासी कट्टम रमैया के मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने एवं घर से मवेशी, अनाज, बर्तन एवं नगदी रकम लूट कर ले जाने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी को थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.12.2020 को माननीय न्यायालय बीजापुर रिमाण्ड पर पेश किया गया।