रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने भूपेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण करने की बधाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी केबिनेट को बधाई देने पत्र लिख कर कहा है कि हमारी सरकार ने आपके कुशल नेतृत्व में 24 महीनों के अंदर जनता से किए गए 36 में से 24 वादों को पूर्ण कर दिया है। पूर्ववर्ती सरकार एवं केंद्र से ऋणभार प्राप्त होने के बावजूद जनकल्याणकारी कार्यों में कांग्रेस सरकार सफल रही है और बेहतर अधोसंरचना के मॉडल पर काम करने के साथ ही छत्तीगढ़ की परंपरा एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का भी सराहनीय कार्य किया है। किसानों की समृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरे देश मे चर्चा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के अलावा दूरस्थ अंचल के आदिवासी भाई बहनों के लिए एवं युवाओं के रोजगार के लिए सरकार का संकल्प नजर आने लगा है। श्री वोरा ने मुख्यमंत्री बघेल को आने वाले वर्षों में इसी तरह जनहितैषी कार्य करते रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने भूपेश सरकार को दो वर्ष पूरे करने दी बधाई, कहा- जनता के भरोसे पर खरी उतरी है कांग्रेस सरकार
