प्रांतीय वॉच

खबर का असर: शराब दुकान में आबकारी विभाग का छापा, एक पर गिरी गाज

Share this
संजय महिलांग/ नवागढ़ : निर्धारित रेट से अधिक दाम पर शराब बेचने पर आबकारी विभाग ने नवागढ़ शराब दुकान के एक कर्मचारी पर कार्रवाई की है। नवागढ़ में आबकारी विभाग ने मुखबिर भेजकर शराब की खरीदी कराई, जिसमें एक सेलसमेंन को चीप रेंज की निप 90रुपए की पौआ को 100 रुपए में बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद आबकारी विभाग सीसी कैमरे जांच  मे उतना समय का रिकॉर्ड नही पाया गया की जांच में यह नहीं पाया गया कि शराब दुकान में कार्यरत सभी लोग संगठित रूप में यह काम कर शराब प्रेमियों को चुना लगा रहे थे व निर्धारित कीमत से अधिक में शराब बेच रहे और प्लेसमेंट एजेंसी के समन्वयक के दवाब में कर रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण कायम कर लिया है और दुकान से निकाल दिया है। उसकी विगत माह का वेतन रोका जाना भी प्रस्तावित है दुकान के सभी कर्मचारी सम्मिलित थे। सभी को हटाते हुए अन्य दुकानों से कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ताकी दुकान का संचालन बाधित ना हो प्लेसमेंट एजेंसी के विरुद्ध एक विस्तृत रिपोर्ट कार्यालय के माध्यम से शासन को प्रेषित की जाएगी
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *