नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ अमित शाह इस दौरान मिदनापुर में किसान के घर पर लंच भी कर सकते हैं. कृषि कानून के मसले पर घिरी भारतीय जनता पार्टी अब किसानों के बीच जाकर ही माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश में है. ऐसे में बंगाल में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ऐसा ही करते नज़र आएंगे. अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल दौरे पर रहेंगे.
पश्चिम बंगाल में कब-क्या करेंगे अमित शाह?
19 दिसंबर
• मेदिनीपुर का दौरा
• रामकृष्ण मिशन का दौरा
• सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन
• खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण
• एक और मंदिर में दर्शन
• किसान के घर पर लंच
• मिदनापुर में आम सभा
20 दिसंबर
• बोलपुर का दौरा
• विश्वभारती में दौरा
• लोक गायक के घर पर लंच
• रोड शो
• प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने टीएमसी पर हमला तेज कर दिया है. बीते दिनों जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद अमित शाह का ये पहला बंगाल दौरा है. बीजेपी नेताओं के लगातार बंगाल आने पर बीते दिनों ममता बनर्जी ने भी तंज कसा था.राजनीतिक दौरों से इतर बंगाल में जुबानी जंग भी जारी है. साथ ही टीएमसी के घर में भी गड़बड़ चल रही है. टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने टीएमसी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं और प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया है. PK टीएमसी के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा संभाल रहे हैं, लेकिन टीएमसी सांसद का कहना है कि अब पार्टी में नए बनाम पुराने की लड़ाई शुरू हो गई है. बता दें कि बीते दिनों में टीएमसी के भीतर कई नेता सवाल उठा चुके हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कई टीएमसी नेता बीजेपी का दाम थाम सकते हैं.