तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : वनांचल क्षेत्र बोरतलाव में बिना डिप्लोमा के क्लीनिक चलानें वालें एक झोलाछाप डॉक्टर पर प्रषासन ने कार्रवाई की है। बुधवार को प्रषासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील करनें की कार्रवाई की। बीएमओ डॉ. बीपी इक्का ने बताया कि बोरतलाव में कुलदीप अम्बोले नाम का व्यक्ति लंबें समय से क्लीनिक चला रहा था। जिसके पास क्लीनिक संचालन को लेकर किसी तरह की डिग्री नहीं थी। इसके बाद भी क्लीनिक खोलकर बकायदा ग्रामीणों का इलाज भी कर रहा था। षिकायत मिलनें के बाद प्रभारी तहसीलदार प्रीति लारोकर, बीएमओ डॉ. बीपी इक्का व बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर ने क्लीनिक में पहुंचकर जांच पड़ताल की। कुलदीप अम्बोले के पास क्लीनिक चलानें संबंधी डिग्री व अन्य दस्तावेज नहीं मिलनें पर मौके पर मिली सभी दवाईयां जब्त करतें हुए क्लीनिक को सील कर दिया गया। बीएमओ डॉ. इक्का ने बताया कि वनांचल के ग्रामीणों का झोलाछाप डॉक्टर उपचार कर रहा था। षिकायत मिलनें के बाद बोरतलाव पहुंचकर कार्रवाई की गई है।
गांव-गांव में खुल गए ऐसे ही कई क्लीनिक
झोलाछाप डॉक्टर बनकर केवल बोरतलाव में ही क्लीनिक खुलनें की बात नहीं है। बल्कि अंचल के हर गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। कई कथित डॉक्टर को मोटर-साइकिल में बैग लेकर गांव-गांव घूमकर इलाज कर रहे है। ऐसे लोगों के चंगुल के ग्रामीण आ रहे है। वहीं गांवों में पहचान बननें के बाद क्लीनिक खोलकर फर्जी तरीके से इलाज कर रहे है। ऐसे लोगों पर प्रषासन लंबें समय से कार्रवाई भी नहीं कर रही है। इसलिए बेधड़क इनका कारोबार चल रहा है।