अक्कू रिजवी/ कांकेर : ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए जिले के पहंुचविहीन बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे। जिले के संवेदनशील क्षेत्र विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोन्दल एवं कोयलीबेड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से नवीन सड़कों का निर्माण कर पहुंचविहीन बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य सड़क-संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा गांवों को होगा, जहां छोटे किसान शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी फसल बेच पाएंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से नवीन सड़कों एवं वृहद पुलों का निर्माण और सड़कों का संधारण कार्य कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में वर्ष 2018-19 से अब तक 89 नवीन सड़कें, 09 नवीन वृहद पुलों का निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए हैं, साथ ही वर्तमान में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विकासखण्ड भानुप्रतापपुर अंतर्गत 16 सड़कें जिनकी लंबाई 148.48 किलोमीटर, विकासखण्ड दुर्गूकोन्दल अंतर्गत 33 सड़कें जिनकी लंबाई 153.70 किलोमीटर और विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में 40 सड़कें जिसकी लंबाई 184.03 किलोमीटर स्वीकृत किया गया है। इस कार्य को पूर्ण किये जाने शासन से 24,235 लाख रूपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में 05 वृहद पुल और विकासखण्ड दुर्गूकोन्दल में 04 वृहद पुलों के निर्माण किया जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए 2821 लाख रूपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से वर्ष 2019-20 में के अंतर्गत ऐसे बसाहटों जहाँ मुख्य संसाधन जैसे स्वास्थ सेवा, वेयर हाउस, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, बैंक सेवा, कृषि सेवा इत्यादि को सीधे जोड़े जाने सड़क चैड़ीकरण कार्य स्वीकृत कर कार्य कराया जा रहा है, जिसमें मुख्यतः कोरर से हवरकोंदल लंबाई 16.00 किलोमीटर, भानबेड़ा से उंचपानी 10.15 किलोमीटर, बोगर से हाटकोंदल 9.50 किलोमीटर, संबलपुर धनगुडरा रोड से कराठी 5.50 किलोमीटर, चिचगांव से मुल्ला 15.00 किलोमीटर, एस.एच.05 से चबेला 12.60 किलोमीटर, एस.एच.06 से बरबसपुर 15.65 किलोमीटर, कोडे़कुर्से से भुरके 7.10 किलोमीटर तथा भारबेड़ा से हाटकर्रा 6.50 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ईकाइ कांकेर के अंतर्गत 271 सड़को का निर्माण किया गया है, जिसकी लंबाई 1120.89 किलोमीटर है, जिसमें से 224 सकड़ निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसकी लंबाई 849.031 किलोमीटर है। जिले के 310 गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है, जिसमें पीढ़ापाल से मुरागांव सड़क की लंबाई 14.70 किलोमीटर है, जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे 867 आबादी को लाभान्वित किया जा रहा है। पहाड़ो को काटते हुए तीन वृहद उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया है, इस पुल के बनने से क्षेत्र के लगभग 12 ग्राम पंचायतों को मुख्य मार्ग से जोड़ने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल रहा है। इसी प्रकार विकासखण्ड दुर्गूकोन्दल के ग्राम सराधुमिचगांव से कोड़ेकुर्से के मध्य कोटरी नदी जिसमें वर्ष भर निरंतर पानी का बहाव रहता है, जिसे पार नहीं कर पाने की वजह से ग्रामीणों को व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि में कठिनाईयों का सामना करना पढ़ता था, इस नदी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 करोड़ 74 लाख रूपयों की लागत से 225 मीटर लंबी वृहद स्पान पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के लगभग 25 गांवों के साथ ही पड़ोसी जिला राजनांदगांव के बसाहटों को भी बारहमासी सड़कों से जुड़ने का लाभ मिलेगा।
पहुंचविहीन बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की कवायद, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे ग्रामीण
