नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजनीति से बड़ी खबर आई है. टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी सुरक्षा दे दी है. अब शुभेंदु अधिकारी कि सुरक्षा में CRPF के जवान तैनात होंगे. इसके पहले शुभेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा छोड़ दी थी. इसी की समीक्षा के बाद आईबी ने शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी थी. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के तीन और नेताओं को जल्द सुरक्षा मिल सकती है.
TMC नेता शुभेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय से मिली Z सुरक्षा, राज्य सरकार से मिली सुरक्षा छोड़ दी थी

