- गन्ना किसानों को अतिशीघ्र लाभांश राशि और रियायत दर पर किलो शक्कर जारी करें, अन्यथा नगाड़ा लेकर शक्कर कारखाना का घेराव करेगा युवा मोर्चा : कैलाश चंद्रवंशी
मनोज पाठक/ पंडरिया। जिलाधीश और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंधक को भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गन्ना कृषकों को 2 वर्षों से लंबित लाभांश राशि वितरित करने कई बार ज्ञापन देने के बाद भी आज दिनांक तक किसानों को लाभांश राशि जारी नही किया गया है अधिकारियों की मनमानी व सरकार की तानाशाही के चलते किसानों को 2 वर्षों के बाद भी उनका अधिकार- लाभांश राशि नहीं मिल पाना दुखद है वर्ष 2018-19 और 2019- 20 में गन्ना पेराई से रिकवरी क्रमश: 10प्रतिशत और 10.91प्रतिशत रिकवरी प्राप्त हुआ था। जबकि गन्ना पेराई से रिकवरी 9.5 प्रतिशत से अधिक प्राप्त होने पर किसानों को लाभांश राशि वितरित करने का प्रावधान है 2 वर्ष बाद भी किसानों को लाभांश की राशि जारी नहीं कर सरकार किसानों के पैसे को दबाए बैठी है। शासन प्रशासन और कारखाना प्रबंधन को किसानों को अतिशीघ्र लाभांश राशि जारी करे वही दूसरी ओर सरकार और प्रबंधन के द्वारा 2 वर्षो से रियायत दर पर मिलने वाले शक्कर को भी बंद कर दिया गया है जिला प्रशासन और लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया अतिशीघ्र किसानों को लाभांश राशि जारी करे नही तो नगाड़ा लेकर शक्कर कारखाना पंडरिया का घेराव किया जाएगा।