प्रांतीय वॉच

स्व-सहायता की महिलाओं का आत्मनिर्भता की ओर बढ़ते कदम मुख्यमंत्री ने गोठान में समूह के कार्यों की प्रसन्नता जाहिर कर उन्हें प्रोत्साहित किया

Share this

आफताब आलम/ बलरामपुर : गत् दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम जाबर स्थित आर्दश गोठान का भ्रमण किया गया। गोठान भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा गोठान में किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। जाबर गोठान में चार महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बटेर पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, मशरूम तथा बाड़ी का कार्य किया जा रहा है। वर्मी उत्पादन कर रही महिला समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि सदस्यों के द्वारा अभी तक 42.10 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है। जिसे कृषि विभाग के द्वारा क्रय कर लिया गया है। वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर उन्हें अभी तक 36 हजार 680 रूपये की प्राप्ति हो चुकी है। इसी प्रकार बटेर पालन कर रही कैलाश महिला समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी की उनके द्वारा गोठान में बटेर पालन किया जा रहा है। अभी तक बटेर एवं अण्डे के विक्री क द्वारा 10 हजार की प्राप्ति हुई है। महिला समूह के सदस्यों ने आगे बताया कि जाबर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से अण्डे का हैचर कर चूजा भी निकाला जा रहा है। जिससे भविष्य में उनकी आय में और वृद्धि होगी। मशरूम उत्पादन कर रही गन्ना स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा उपलब्ध सामग्रियों से मशरूम हाट निर्माण कर उत्पादन किया जा रहा है। बाजार में मशरूम की मांग रहने से उनकी आय में वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक बाड़ी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में उन्होंने नीम्बू स्व-सहायता समूह के द्वारा लगाये गये लगभग दो एकड़ में फूलगोभी, मटर, बैगन, टमाटर, मिर्चा, आलू का अवलोकन किया। महिला समूह के सदस्यों ने उन्हें बताया कि मौसम अनुकुल होने से अधिक उत्पादन होने की संभावना है। सब्जियों को बेच कर सदस्यों के आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगी। गोठान में महिलाओं द्वारा किये गये विभिन्न गतिविधियों को देख कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता जाहिर कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा अधिकारियों को इनकी हर संभव मद्द करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बलरामपुर की आमसभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा उनकी आय में वृद्धि हो सके इसके लिए जिले के 126 स्व-सहायता समूहों को चक्रनिधि के रूप में 18 लाख 90 हजार की चेक, 34 स्व-सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश कोष के तहत 20 लाख 40 हजार, 17 ग्राम संगठनों को आपदा कोष के रूप में 20 लाख 40 हजार का चेक प्रदान किया गया तथा बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये 211 स्व-सहायता समूहों को 4 करोड़ 68 लाख रूपये वितरीत किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *