तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेष कुर्मी समाज का प्रतिश्ठा पूर्ण वार्शिक आयोजन कुर्मी संज्ञा 27 दिसंबर को चंद्राकर हॉस्टल सुंदर नगर डंगनिया रायपुर में आयोजित किया गया है। कुर्मी संज्ञा 19 वें वार्शिक आयोजन के लिए समीक्षा बैठक बैस भवन में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेष कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेष महामंत्री पूरन सिंह बैस ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कुर्मी संज्ञा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुरूशोत्तम चंद्राकर ने विभिन्न समिति के पदाधिकारियों के कार्य दायित्व व तैयारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आवष्यक जानकारी व दिषा-निर्देष संयोजक डॉ. मुक्ति बैस ने दिया। पूरन बैस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में समाज के ज्वलंत व समसामयिक विशयों स्वरोजगार के अवसरों व महामारी के इस संकटकाल में समाज की एकता और चुनौतियों पर विद्वान बुद्धजीवियों का प्रेरक वक्तव्य होगा। जिसमें प्रमुख रूप से सहकारिता विशय पर प्रीतपाल बेलचंदन, सामाजिक राजनीति में डॉ. राजेंद्र हरमुख, सामाजिक न्याय प्रणाली में ललित बघेल, कृशि रोजगार में सालिक राम वर्मा, स्वरोजगार में लोकेष परगनिहा, कुर्मी संज्ञा में मोरध्वज चंद्राकर, संयुक्त परिवार पर सरस्वती वर्मा, गृह लक्ष्मी बेटी विशय पर विजेंद्र वर्मा, चंद्रनाहू कुर्मी समाज के विकास की भावी योजनाएं पर अष्वनी चंद्राकर व मनवा समाज के क्रांतिकारी सुधार विशय पर डॉ. रामकुमार सिरमौर का उद्बोधन होगा। पुस्तक मिलन के 17 वें अंक का भी होगा विमोचन- कुर्मी संज्ञा आयोजन के संयोजक डॉ. पुरूशोत्तम चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनाकाल के विशय परिस्थितियों में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय पुस्तक मिलन के 17 वां अंक का भी विमोचन किया जाएगा। मिलन पत्रिका में लगभग दो हजार वैवाहिक परिचय व फोटो प्रकाषित किया जा रहा है। बैठक में कुर्मी समाज के प्रमुख पदाधिकारी ललित कांकड़े, पीयूश बैस, महेंद्र कष्यप, प्रीति टिकरिहा, भक्त भूशण चंद्रवंषी, जिलाध्यक्ष पद्मा चंद्राकर, बुलाकी वर्मा, डॉ. जीके देषमुख, भारत लाल वर्मा, षंकर वर्मा, चमन चंद्राकर, कविता कुंदन वर्मा, राजेष्वरी चंद्रवंषी, मंजू धुरंधर, मनीशा चंद्राकर, पुश्पलता बिजोरा, प्रीति परगनिहा, गगन बैस, अमेरिका वर्मा, सरिता बघेल पद्मिनी वर्मा, प्रदेष प्रचार सचिव प्रषांत चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय कुर्मी संज्ञा 27 को राजधानी रायपुर में, तैयारियों को लेकर बैठक में की गई चर्चा
