तापस सन्याल/ दुर्ग। अपराध रोकना जिनका काम है यदि वही अपराधी को संरक्षण देने लगे तो स्वाभाविक है जानकारी आने पर विभागीय कार्रवाई होना। दुर्ग जिले के सुपेला थाना का मामला है जहां पर दो आरक्षक सहदेव देशमुख(1046) और संजय मिश्रा(1229)पर अपराधियों को सहयोग करने का आरोप लगा था और जानकारी एसपी प्रशांत ठाकुर तक पहुंचते ही तत्काल दोनों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में एसपी ने दो आरक्षक को किया लाइन अटैच

