संजय महिलांग/नवागढ़। नवागढ़ शराब दुकान में रेट बढ़ा कर शराब की बिक्री कर रहे है। आबकारी विभाग इस चुप्पी साधे दिख रही है। शराब की खुलेआम दाम से ज्यादा कीमत पर बिक्री की जा रही। यह कहना लाजमि होगा कि आबकारी विभाग की लापरवाही के इनके हौसले बुंदल है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया जाता है कि शराब की रेट बड़ा के बिक्री के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से दोनो शराब भठ्ठी वाले लोगो का फायदा उठा रहे है। खुलेआम शराब भठ्ठी वाले शराब की रेट बड़ा कर बिक्री कर रहे है। आबकारी विभाग अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहे है। वही यहां सरकारी शराब दुकान वाले अबकारी विभाग से ही सांठ गांठ कर ऊंची कीमत वसूल कर शराब बेचने का काम किया जा रहा है।आबकारी अमला को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में रोकथाम की कोई पहल नहीं की जा रही है।अबकारी विभाग को इसके बारे में भलीभांति पता होता है। लेकिन आबकारी अमला इसके बारे में जानते हुए भी चुप्पी साध ले रहा है।शराब की बिक्री पर नहीं हो पा रहा है नियंत्रण वही शराब भठ्ठी वाले निर्धारित दर से कहीं ज्यादा दर पर शराब बेचा जा रहा है जिसका भरपूर फायदा देशी भठ्ठी और इंगलिश भठ्ठी वाले लोग उठा रहे हैं। जहां पर निर्धारित दर से अधिक दाम पर शराब बिक रही हैं।
देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में रेट बढ़ा कर किया जा रहा बिक्री, आबकारी विभाग बैठी चुप्पी साधे
