प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, घोषणा पत्र में शामिल 36 वादों में से अनेक वादे सरकार किये पूरे

Share this

रविशंकर गुप्ता/ अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नें अम्बिकापुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।इस दौरान सिंहदेव नें कहा कि घोषणा पत्र में शामिल 36 वादों में से अनेक वादे पूरे कर लिए गए हैं। वहीं बाकी बिंदुओं को भी जल्द ही पूरे करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सरगुजा जिले की सर्वप्रमुख महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दरिमा हवाई सेवा को लेकर उन्होनें बताया कि डीजीसीए के कार्यों मे गति आई है। निजी विमान कम्पनियों से उड़ान सम्बन्धी बातचीत अंतिम दौर पर पहुँच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री नें बताया कि छत्तीसगढ़ राम वन गमन पथ योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले के रामगढ़,देवगढ़,महेशपुर और मैनपाट के मंगरेलगढ़ को शामिल किया जाना जिले के लिए गर्व की बात है,जो छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र में सरगुजा को प्रमुख स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। अपने स्वास्थय विभाग के बारे में चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग बेहद चुनौतीपूर्ण विभागों में से एक है।उन्होनें कहा कि यह विभाग उन्होनें मुख्यमंत्री से कहकर ख़ुद चुना था।जिसकी जिम्मेदारी मिलने से लेकर अब तक वह अपने कार्यों से संतुष्ट हैं।यद्यपि उन्होने स्वीकार किया कि और कई महत्वपूर्ण कार्य किये जाने की आवश्यकता है।जिनमें यूनिवर्सल हेल्थ केयर सबसे महत्वपूर्ण है।इस मौके पर वह बोले कि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज जो लगातार ज़ीरो ईयर में था उसे ज़ीरो से निकलना भी स्वास्थ्य विभाग की कामयाबी ही मानी जायेगी।यही नहीं कांकेर,कोरबा और महासमुंद में तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति भी केंद्र सरकार नें दे दी है।इससे सूबे में व्याप्त डॉक्टरों की कमी दूर करने में सहायता मिलेगी।यह भी कि वर्तमान में 5हज़ार से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रियाधीन है।वहीं नर्सिंग स्टाफ में से ही योग्य अभ्यर्थियों को चुनकर ब्लॉक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भी भर्ती की जा रही है।साथ ही इस ओर भी प्रयास किये जा रहै हैं कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए स्वीकृत पदों में से कमसेकम आधे पद सीधी भर्ती से भरे जाएं। इस मौके पर उन्होनें स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक समस्याओं से जूझ रही है जिसकी वजह से राज्य सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं को पूरा करने में अभी सरकार असमर्थ है।जिनमें प्रदेश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना और विभिन्न सामाजिक पेंशन की दरों को बढ़ाना शामिल है।इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार को अपनी राजस्व स्रोतों में बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।जिसके लिए वैसी सरकारी जमीनें जो बेकार पड़ी हैं उन्हें राजस्व के स्त्रोत के रूप में उपयोग करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। टीएस सिंहदेव नें पंचायत मंत्री की आसन्दी से कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा भी कई सराहनीय कार्य किये गए हैं।मनरेगा में छत्तीसगढ़ में मानव दिवसों को बढ़ा कर एक दिन में सर्वाधिक मजदूरी देने का रिकॉर्ड स्थापित किया गया है।प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण की दिशा में भी बेहतर कार्य किये गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *