नई दिल्ली : नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का आज सुबह दिल्ली में कोरोना के कारण निधन हो गया. वह नौसेना के बड़े अभियान सीबर्ड के डायरेक्टर जनरल रहे थे. इससे पहले एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और कमांडेंट के तौर पर भी उनकी नियुक्ति हुई थी. बता दें वाइस एडमिरल श्रीकांत का मंगलवार सुबह कोरोना संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एडमिरल श्रीकांत के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘महानिदेशक सीबर्ड, वाइस एडमिरल श्रीकांत के असामयिक और अचानक निधन पर गहरा दुख हुआ. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना देश के लिए उनके शानदार योगदान और उल्लेखनीय सेवा को हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना ओम शांति.
नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का कोरोना वायरस से निधन
