समैया पागे/बीजापुर : अभियान के दौरान उसपरी पहाड़ से एक माओवादी ओयामी गुडडू पिता स्व0लालू उम्र 35 वर्ष साकिन उसपरी थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को पकड़ा गया, माओवादी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8.7.2006 को उसपरी के ग्रामीण वेको लखमा की हत्या में शामिल एवं दिनांक 19-20.07.2006 की दरम्यानी रात को ग्रामीण लेकाम बेलाराम कोतरापाल हाल निवासी माटवाड़ा कैम्प को धारदार हथियार से हत्या कर शव को मुख्यमार्ग पर डालने की घटना में शामिल था,गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है।गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया l
ग्रामीण की हत्या मे शामिल माओवादी गिरफ्तार
