(रायपुर ब्यूरो ) l केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में आज दिनाँक 15 दिसंबर 2020 को प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया । मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात हेमंत बंजारे द्वारा संगठन के स्थापना दिवस की प्रतिज्ञा दिलायी गयी। संगीत शिक्षिका उमा भारती के मार्गदर्शन में शिक्षकों ने केन्द्रीय विद्यालय गीत (भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा) प्रस्तुत किया । बी डी मानिकपुरी ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी । विद्यालय के पूर्व छात्र अभिजीत सरकार, ईशान बावने, मयंक धनेन्द्र तथा सार्थ रायसागर ने बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य के प्रति अपना आभार जताया । 12 वी की छात्रा अंजली शर्मा तथा सलोनी सिंह ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम विद्यालय के योगदान को कभी भुला नहीं पाएँगे । अनन्या चौधरी तथा आकांक्षा बारीक ने अपने सुमधुर गीतों से सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में पूरे विश्व में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए प्रतिष्ठित है । शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो ऊंचाइयां प्राप्त की है उसके पीछे हमारे शिक्षकों का अमूल्य योगदान है । छात्रों तथा अभिभावकों ने भी हमें हर कदम पर साथ दिया है । आज जबकि पूरे विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है तब भी हमारा शिक्षण एवं परीक्षण का कार्य अबाध गति से बेहतर तरीके से जारी है । हम आदर्श समाज के निर्माण के लिए कृत संकल्पित हैं । इस अवसर पर आर के झा, डॉ नरेन्द्र सिंह तोमर, अरविंद भटपहरी , अर्चना मिश्रा, डी एन शुक्ला, एफ बरुआ, दीपक प्रधान, जे एल शांडिल्य, कोरोबी मंडल, चींजूूूू विजयन सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 2 रायपुर में स्थापना दिवस का आयोजन वर्चुअली किया गया |
