- सफाई और वाहन विभाग के कर्मचारियों में बिठाया समन्वय
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर निगम सभाकक्ष में आज महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में सफाई विभाग एवं वाहन विभाग का संयुक्त बैठक हुआ जिसमें एमआईसी प्रभारी निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत सुपरवाइजर सफाई दरोगा एवं वाहन चालक उपस्थित रहे ज्ञात हो कि महापौर जानकी काट्जू वाहन प्रभारी संजय देवांगन स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने सफाई एवं वाहन विभाग की संयुक्त बैठक रखी जिसमें शहर विकास को लेकर सफाई स्वच्छता हेतु सुपरवाइजर को सफाई दरोगा एवं पार्षदों से समन्वय बनाने विशेष निर्देश मिला वैसे भी नगर निगम की स्वास्थ्य व्यवस्था एवं वाहन व्यवस्था दोनों ही एक दूसरे के अनुपूरक हैं इन दोनों विभागों से ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाती है इसलिए एमआईसी प्रभारियों ने शहर विकास को लेकर स्वच्छ मंसानुरूप बैठक रखी जिसमें स्वास्थ्य प्रभारी ने समस्त सुपरवाइजररो को रजिस्टर मेंटेन कर कर्मचारी की संख्या,स्थान, कार्य का स्वरूप, एवम अन्य जानकारियों को उल्लेखित करते हुए हाजिरी लेने तथा उसमें सफाई दरोगा पार्षद एवं वार्ड के किसी प्रतिष्ठित या जिम्मेदार व्यक्ति से हस्ताक्षर कराने निर्देशित किया इससे सभी का आपस में तालमेल बना रहेगा काम में ईमानदारी आएगी सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी सभी सुपरवाइजरो ने निर्देशों का पालन करने सहमति जताई।सभी ने प्रभारियों एवम अधिकारी कर्मचारियों को साधुवाद दिया कि इस तरह से संयुक्त बैठक कर उन्हें एक रास्ता एक तरीका देते हुए आपसी सामंजस्य को बिठाया।
वहीं वाहन विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं सफाई दरोगा में कचरा एवं कूड़ा उठाने के लिए लगने वाले जेसीबी ट्रैक्टर एवं अन्य संसाधन के लेनदेन में तालमेल एवं समन्वय स्थापित करने वाहन प्रभारी द्वारा सुझाव एवं विचार रखने कहा गया सभी ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया अपने विचार रखे अपने सुझाव दिए और उनके आधार पर समस्याओं का निराकरण करने आपस में समन्वय बनाते हुए वाहन अधिकारी प्रभारी एवं सफाई दरोगा ने सार्थक चर्चा किया एमआईसी प्रभारियों ने सभी से अपील किया कि शहर विकास को लेकर कोई भी आपस में मतभेद ना रखें स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर सफाई कामगार तक आपस में दूरी ना बनने दें मिलकर काम करें ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत शहर की रैंकिंग भी उच्च स्तर पर आए और हमारा शहर सुग्घर रायगढ़ की परिकल्पना करते हुए सुंदर और स्वच्छ बने।
एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने कहा कि आज नगर निगम सभा कक्ष में महापौर के नेतृत्व में सुपरवाइजर एवं सफाई दरोगा के साथ वाहन विभाग के चालकों के साथ संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें आपस में समन्वय स्थापित कर शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ और दुरुस्त करने के लिए बैठक में सभी को समझाइश दी गई सभी को अपने क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने कहा गया साथ ही सफाई कामगार का रोज का सूची बनाने के साथ नाम नोट कर पार्षदों को भी जानकारी दें और हस्ताक्षर कराएं वार्ड में जहां सफाई करा रहे हैं वहां के निवासियों से भी हस्ताक्षर कराएं उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने निर्देश दिया गया है तत्पश्चात वाहन विभाग के चालकों सफाई दरोगा का आपस में समन्वय स्थापित करने निर्देशित किया गया समय पर दरोगाओ को वाहन उपलब्ध हो ताकि डंपिंग यार्ड के कचरा समय पर उठाया जा सके अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करें सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक को 24-24 वार्ड सफाई हेतु दिया गया है उन्हें सफाई दरोगाओं की सतत मॉनिटरिंग करने कहा गया ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर हो साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के स्वच्छता दीदियों से भी समन्वय बनाकर चले, ताकि सफाई व्यवस्था समय पर होते रहे।
एमआईसी सदस्य एवं वाहन प्रभारी संजय देवांगन ने कहा कि हमारा उद्देश्य है शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना क्योंकि स्वास्थ्य विभाग और वाहन विभाग एक सिक्के के दो पहलू हैं हम दोनों एक दूसरे के अनुपूरक हैं पूर्ण तभी होंगे जब एक होंगे दोनों का आज संयुक्त बैठक रखा गया था जिसमें गाड़ियों में यदि कोई कमी है खराबी है उसको दुरुस्त किया जाए वार्डों में सही समय में भेजा जा सके । 48 वार्ड में सफाई दरोगा 8 हैं उनसे भी बैठक रखकर उनकी समस्या क्या है और शहर को स्वच्छ कैसे रखा जाए इस पर चर्चा हुई महा सफाई अभियान के तहत कलेक्टर सर प्रतिदिन प्रत्येक वार्डों का दौरा कर रहे हैं शहर हमारा है हम चाहते हैं शहर स्वच्छ और सुंदर हो इसके लिए हमारा भी कर्तव्य बनता है हम शहर सरकार के अंग हैं वाहन विभाग का प्रभार मेरे पास है कमल पटेल जी के पास स्वास्थ्य विभाग का प्रभार है हम दोनों ने सामूहिक बैठक कर शहर को स्वच्छ बनाने प्रयास किया है उम्मीद है बैठक सार्थक होगा कर्मचारी शहर में जिम्मेदार नागरिक बनकर कार्य करें हम उनसे यह उम्मीद भी करते हैं शहरवासियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि हम शहर को स्वच्छ बनाने पूरा योगदान देंगे आप भी अपने घर की तरह गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ रखें हमारी कमियों को स्वच्छता दीदी सफाई दरोगा के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं उसे व्यवस्थित करने हम निश्चित प्रयास करेंगे। आज के बैठक में वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य प्रभारी ईश्वर राव,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती एवम सफाई दरोगा और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

