महेन्द्र सिंह/ पाण्डुका /श्यामनगर/सुरसाबांधा। विगत दिनो ग्राम नरतोरा ब्लाक छूरा में जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 40 गांव की टीम आई थी। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत पाण्डुका क्षेत्र की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू और छूरा क्षेंत्र की जिला पंचयात सदस्य श्रीमती केशरी धु्रव के करकमलो के द्वारा किया गया उक्त अवसर पर वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू ने कहा कि देशी खेंल जैसे कब्बडी, खो खो, बिल्लस , फुगड़ी आदि हमारे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक है यह हमारी प्राचीन विरासत भी है। हमारे देशी खेल ऐसे है जिसमें लागत नही के बतौर है और लाभ बेहद बहुमूल्य है इन खेलो के खेलने से शरिरीक और मानसिक रूप से हम बेहद मजबूत होते है। जिससे आपस मेें सहयोग और एकता की भावना आती है उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनो के अलावा राष्ट्रीय युवा काग्रेस के पुनित ठाकुर एंव माता जतमाई धाम के नारायण साहू , कार्तिक राम साहू , सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
देशी खेल हमारे गौरव और राष्ट्र की धरोहर : लक्ष्मी अरूण साहू
