प्रांतीय वॉच

दो वर्षों में प्रदेश की जनता ने देखा वास्तविक विकास भूपेश सरकार वादा निभाने में पूरे देश मे अव्वल : वोरा

Share this

तापस सन्याल/ दुर्ग : प्रदेश में 15 साल बाद आई कांग्रेस सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर दुर्ग विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने सरकार की जमकर सराहना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व क्षमता एवं प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के विकास को लेकर उनके दृष्टिकोण की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश की जनता ने वास्तविक विकास देखा है। भारतीय जनता पार्टी के दृष्टि में कांक्रीट के जंगल ही विकास हैं जबकि कांग्रेस सरकार की मानसिकता अच्छी अधोसंरचना के साथ ही अंतिम व्यक्ति का आर्थिक विकास एवं शसक्तीकरण करने की है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नागरिक शसक्तीकरण करने हेतु अपना वादा निभाने में अव्वल रही है। शहरी गवर्नेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ पूरे देश मे तीसरे स्थान पर आ पहुंचा है। अन्नदाताओं की कर्ज माफी, धान एवं लघु वनोपज, तेंदू पत्ता के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि, नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही अन्नदाताओं की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रदेश सरकार ने एथेनॉल प्लांट की स्थापना हेतु भी पहल की है। दो वर्षों में अपने 75 प्रतिशत वादों को पूर्ण करते हुए शिक्षा कर्मियों का संविलियन, 1385 सहायक प्राध्यापकों, 15000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सरकार ने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। बेरोजगार डिग्री एवं डिप्लोमा इंजीनियरों के रोजगार के लिए सभी निकायों में पंजीयन व ब्लाक स्तर पर काम देने के साथ ही बड़े निर्माण कार्यों में निर्धारित वेतन पर नियुक्ति की अनिवार्यता करते हुए एक बार फिर युवाओं का रुझान तकनीकी शिक्षा की ओर आकृष्ट किया है। गोधन न्याय योजना से प्रदेश में गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। कोरोना काल के बाद भी प्रदेश में आर्थिक वृद्धि दर्ज की गई है नवंबर माह में रिकार्ड 79 हजार गाड़ियों की बिक्री इसका स्पष्ट प्रमाण है। श्री वोरा ने दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दुर्ग शहर के लिए चौड़ी सड़कें, स्टेडियम जीर्णोद्धार, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट जैसे बड़े विकास कार्यों के लिए 130 करोड़ से अधिक राशि की सौगात देने के लिए आभार भी माना।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *