प्रांतीय वॉच

फुटकर मछली व्यापारियों से परेशान थी गृहणियां, आयुक्त ने कराया मांस विक्रय बंद,  ओडीएफ सर्वेक्षण कार्यो की समीक्षा

Share this

तापस सन्याल/ रिसाली: नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत अवधपुरी के नागरिकों की समस्याओं को दुर करने अपर केक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे स्थल निरीक्षण करने मंगलवार को वार्ड 26 पहुंचे। निरीक्षण के बाद आयुक्त ने सड़क किनारे मछली बेचने वालों से सख्ती से पेस आते मांस विक्रय बंद कराया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को अवधपुरी कालोनी की 2 दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं निगम कार्यालय पहंुची थी। उनका कहना था कि अघोषित मटन मार्केट से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। मछली व मुर्गा कटाई कर व्यापारी अवशेष को सड़क किनारे फेक देते हैै। इस वजह से न केवल बदबू घरों तक आ रही है, बल्कि आवारा कुत्ते भी हिंसक हो रहे है। मौके पर पहंुचे आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अघोषित मांस विक्रय को बंद कराया। इस दौरान आयुक्त ने मुर्गा दुकान संचालक को नोटिस देकर दुकान बंद कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, जोनल सतीश देवांगन व सुपरवाइजर बिरेन्द्र देशमुख उपस्थित थे।

रिसाली बस्ती का पानी नहर में
मार्निंग विजिट के दौरान आयुक्त नहर नाली सफाई कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हांेने छोटी नहर में पहुंच रहे रिसाली बस्ती के गंदा पानी को पाइप डालकर सीधे बड़ी नहर में छोड़ने निर्देश दिए। निस्तारी का पानी डायवर्ट करने से छोटी नहर में जाम की शिकायत नहीं रहेगी।

मेडिकल टीम को वार्निंग
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत वार्ड-5 माया नगर एचएससीएल कालोनी में लगाए शिविर का भी आयुक्त ने निरीक्षण किया। आयुक्त ने मेडिकल आॅफिसर के लेट-लतीफी को गंभीरता से लिया। उन्होंने टीम के सदस्यों को वार्निंग दी कि वे समय पर शिविर स्थल पहुंचे। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने हेल्थ चेकअप करने प्रतिदिन 50 मरीजों का टार्गेट दिया।

शौचालयों के मरम्मत कार्य को देखा
ओडीएफ सर्वेक्षण टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है। सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रशासन संजिदा है। रिसाली निगम क्षेत्र के 26 सुलभ शौचालयों का मरम्मत कराया जा रहा है। आयुक्त ने कार्यो की समीक्षा कर कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए है। खास बात यह है कि कार्य को शीघ्रता से पूरा कराने नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने भी 3 दिन का समय दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *