देश दुनिया वॉच

दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस क्रैश… जीमेल, यूट्यूब को एक्सेस नहीं कर पा रहे यूजर्स… इन सर्विसेस पर भी असर… जीमेल के 180 करोड़ यूजर

Share this

नई दिल्ली। दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस सोमवार शाम 5.26 बजे क्रैश हो गईं। लोग जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। गूगल ने अभी तक इस परेशानी पर कोई कमेंट नहीं किया है। हालांकि, गूगल सर्च काम कर रहा है। ब्रिटेन के मिरर अखबार के मुताबिक, दुुनिया में 54त्न लोग यूट्यूब को एक्सेस नहीं कर सके। 42त्न लोग वीडियो नहीं देख पा रहे हैं। 3त्न लोग लॉगइन ही नहीं कर पाए। इसके अलावा जीमेल पर 75त्न लोग लॉगइन नहीं कर पाए और 15त्न लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए। इसके अलावा 8त्न लोगों को मैसेज नहीं रिसीव हो पा रहे हैं। गूगल की हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स की सर्विसेस भी क्रैश हो गई हैं। इससे पहले 20 अगस्त को भी गूगल की सभी सर्विसेस क्रैश हो गई थीं।
दुनियाभर में जीमेल के करीब 180 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। उसके पास 2020 में ईमेल सर्विस का 43त्न मार्केट शेयर है। वहीं, 27त्न लोग फोन से ईमेल करते हैं। ईमेल के एक्सेस के लिए 75त्न से ज्यादा लोग फोन का यूज करते हैं। 2020 में हर दिन 306.4 बिलियन ईमेल सेंड और रिसीव्ड किए गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *