समैया पागे/ बीजापुर: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालूर पुसनार सड़क निर्माण मार्ग पर बुरजी के पास लगाए गए आईईडी को करीब दस बजें थाना गंगालूर, डीआरजी एवं छसपुबल 19 डी की संयुक्त टीम द्वारा नक्सली उनके मंसूबों में सफल हो पाते उससे पहले पांच पांच किलो के आईईडी सिरियल रिमोट को बीडीएस की टीम के द्वारा बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया हैं।
माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचने लगाए गए आईईडी को बीडीएस की टीम ने किया बरामद

