रविशंकर गुप्ता/ अंबिकापुर: सरगुजा दौरे पर पहुँची केंद्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं किस विकास की बात कहू..कांग्रेस सरकार ने जनता को नकली पूछ दिखाकर सरकार बना ली है..और झूठे प्रलोभन देकर सरकार बनाया.. और हमारे प्रदेश की जनता को ठग कर सरकार बनाया है..साथ ही कहा की किसानों के दो साल का बोनस नही मिल पाया है..और अभी भी धान ख़रीदी हो रही है..जिसका पैसा अभी तक किसानों के खातों में नही आया है.. इतना ही नही प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने को बात कही गई थी..लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 36 प्रकार घोषणा की थी लेकिन अबतक एक भी घोषणा पूरी नही हुई है..इस सरकार में अराजगता का माहौल बन गया है..जिस प्रदेश में नाबालिकों से आये दिन बलात्कार की घटना सामने आ रही है.. प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि मैंने भी सुना है कि इस तरह की बाते सामने आई थी..लेकिन जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में 68 सीटो के साथ सरकार बनाई तो इसमें संभाग के चार बड़े नेताओं ने अपने अपने दावे अपने क्षेत्र में किये थे..लेकिन इसमें भी एक सहमति बनी ढाई साल के लिए भूपेश बघेल रहेंगे और ढाई साल के लिए टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री मंत्री बनने में सहमति सुनने को मिली थी..लेकिन हमारे लिए तो अच्छा है की यहाँ से मुख्यमंत्री बनेंगे तो इस क्षेत्र के लोगो को लाभ मिलेगा..और विकास की बाहर देखने को मिलेगी..और मैं यही चाहती हूं कि टीएस बाबा मुख्यमंत्री बने… केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो तीन कानून लाया गया है वह किसानों के हित मे बताया है..और कहा कि दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के जो किसान संगठन विरोध कर रहे है और उनके पीछे विपक्षी दल के लोग है जिस तरह से खालिस्तान विरोधी नारे लगाए जा रहे है..जैसे इंदिरा गांधी की हत्या जैसे हुई है वैसे नरेंद्र मोदी की भी होगी इस तरह के नारे वहां लगाए जा रहे है..वह राष्ट्र विरोधी ताकते है..जो किसानों का हित नही चाहते है।
कांग्रेस सरकार नकली पूछ दिखाकर जनता से सत्ता हासिल कर ली : केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह
