प्रांतीय वॉच

नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं की हुई जप्ती -12500 का किया गया जुर्माना

Share this
  • समाज के दुश्मनों पर होगी और कड़ी कार्यवाही-आयुक्त

आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा लगातार शहर विकास एवम स्वच्छता अन्तर्गत कचरा डंप, मास्क, प्लास्टिक, गंदगी, आदि के लिये कार्यवाही की जा रही है फिर भी लोग शहर को गंदा करने में बाज नही आ रहे है।उसी क्रम में आज शहर के कई क्षेत्रों में दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पर्यवरण विभाग के साथ समझाइस के साथ जुर्माना ली गई।

प्रमुख दुकानदार
किशोर गंगाश्री प्लास्टिक 6000/-
आदर्श डिस्पोजल 500/-
अमर किराना 3000/-
शिव अन्डा दुकान 1000/-
नारायण अंडा दुकान। 2000/-

इन दुकानदारों को प्रतिबन्धित प्लास्टिक रखने के जुर्म पर 7 प्रकरण बनाये गए और 26 किलो जप्ती के साथ जुर्माने की कार्यवाही की गई।कार्यवाही मे पर्यावरण विभाग के साथ नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव ,राजश्व विभाग से हरीकेश लकडा़, सफाई दरोगा ,अरविन्द व्दिवेदी,धर्मेन्द पाण्डेय व सुपरवाईजर के साथ किया गया। निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि हम लगातार स्वच्छता को लेकर गंभीरता से वार्डो में सफाई ब्यवस्था बनाने पयासरत है और लोग अभी भी जागरूक नहीं हो रहे, प्रतिबंधित वस्तुओं को रखने के कारण निगम द्वारा उन्हें जुर्माना किया गया है भविष्य में और भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *