देश दुनिया वॉच

मेघालय के मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी

Share this

मेघालय। कोरोना का कहर मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करके दी। फिलहाल उनमें बहुत हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसी वजह से उन्होंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है। कोर्नाड ने अपने ट्वीट में कहा, मुझे टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुझे हल्के लक्षण हैं और मैं हाउस आइसोलेशन में हूं। पिछले पांच दिनों में मैं जिन लोगों के संपर्क में आया हूं उन सभी से अनुरोध है कि वे अपनी सेहत पर नजर रखें और जरूरी हो तो टेस्ट करवा लें। सुरक्षित रहें। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी इस महामारी से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है. कोविड-19 की चपेट में आकर देश में अब तक 1,42,186 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में अब कोरोना (ष्टश1द्बस्र-19) के कुल एक्टिव मामले की संख्या 3.63 लाख है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख 90 लाख से अधिक कोरोना मरीज (कोविड-19) महामारी से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *