समैया पागे/ बीजापुर : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा-जगरगुंडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बासागुड़ा-जगरगुंडा में सड़क निर्माण कार्य में लगी हाईवा वाहन कार्य के दौरान हाईटेंशन विद्युत केबल की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयंकर था की हाईटेंशन केबल की चपेट में आई हाईवा देखते ही देखते जल कर खाक हो गई। इस हादसे में वाहन चालक अरविंद उरांव की मौत हो गई। मृतक अरविंद जिला गढ़वा, झारखंड का निवासी था। इस पुरे मामले में थाना प्रभारी ने की पुष्टि। बता दें कि कीस्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह पूरी घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र का है मामला
- ← टास्क फोर्स कमेटी ने 14 लोगों का लोन किया स्वीकृत, फोटोग्राफी, किराना और ब्युटीपार्लर को बढ़ाने मिला मौका
- लखनपुर क्षेत्र में कोरोना के 7 नए मामले सामने बीएमओ ने की पुष्टि →