आफताब आलम/ बलरामपुर : जिले के 50 अधिकारी कर्मचारियों के संगठन का संयुक्त संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक एमएस आजाद के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारियों ने जिला पंचायत कार्यालय के सामने अपने 14 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया वहीं रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में जिलेभर से आए अधिकारी कर्मचारियों संगठन के जिला अध्यक्षों ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अब तक अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को न सुनने का आरोप लगाते हुए जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए मांगों को मांगे जाने की बात कही।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक एम एस आजाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के 2 वर्ष बीतने जा रहे हैं परंतु हम लोगों की जायज मांगों को अब तक सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया गया है जो बहुत ही दुर्भाग्यनक है। हम लोगों को भूपेश बघेल सरकार से बहुत उम्मीदें हैं परंतु अब तक सरकार का जो रवैया हम लोगों के मांगों के प्रति हैं वह निराशाजनक है हम सभी अधिकारी कर्मचारी आशा करते हैं कि सरकार हम लोगों की बातों को गंभीरता से लेते हुए हम लोगों की सभी जायज मांगों को पूरा करेगी। धरना प्रदर्शन को राजपत्रित कर्मचारी संघ के विमल दुबे, नंद कुमार देवांगन अखलाक खान, स्वास्थ्य बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के सुदामा यादव विवेकानंद गुप्ता सुषमा सोनी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए 14 सूत्रीय मांगों को सरकार के द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर अपनी जमकर भड़ास निकालते हुए सरकार से इसे पूरा किए जाने की मांग की। इस दौरान ओम प्रकाश गुप्ता,सूरजमल सोनी,अजाक्स से सूरज कुमार,पटवारी संघ से चंचल मिरी,लिपिक वर्ग से स्मिथ गुप्ता,वेटनरी से आशीष पांडेय, यूनुस खान, विपिन पाठक, विजय नारायण, गुप्ता अबरार अली सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेश ठाकुर के द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक एम एस आजाद के द्वारा किया गया।
कर्मचारियों में दिखाई एकता- बलरामपुर में जिस प्रकार से आज राजपुर, कुसमी, वाड्रफनगर रामानुजगंज शंकरगढ़ सहित अन्य स्थानों से अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए कहीं न कहीं अब कर्मचारियों के अपने मांगों के प्रति जागरूक होने एवं एक होने के संकेत हैं।
अधिकारी कर्मचारी के 50 संगठनों के लोग थे उपस्थित- आज के छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन एवं रैली में जिले के 50 अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। रैली में सम्मिलित संगठन के लोग बैनर लेकर रैली में जहां चल रहे थे वही सभी के हाथ में अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां भी थी
पहली बार इतनी संख्या में एकत्रित हुए अधिकारी कर्मचारी- जिले में पहली बार अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए सभी का कहना था कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आगे भी हम सब आंदोलन को और विस्तृत स्वरुप देंगे। धरना प्रदर्शन एवं रैली के दौरान अधिकारी कर्मचारियों ने जमकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।