रायपुर। प्रदेश के 28 जिलों में गुरुवार की शाम तक 1518 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें रायपुर जिले के 219 संक्रमित शामिल हैं। 16 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इसमें राजधानी की 4 मौत भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 18 में यानी आधे से अधिक जिलों में स्थिति में सुधार हो रहा है। दिसंबर के दस दिन में इन 18 जिलों से कुल मिलाकर पांच सौ केस भी नहीं निकले हैं। मरीजों में संक्रमण की वृद्धि दर में भी खासा सुधार हुआ है। ये अब 0.6 प्रतिशत पर आ गई है। रायपुर समेत प्रदेश के छह जिलों में 78 हजार से ज्यादा मरीज घर में इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर जिले में होम आइसोलेशन से करीब इक्कीस हजार मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। हालांकि अभी भी बड़े शहरी इलाकों वाले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर जिले में औसतन सौ से डेढ़ सौ के बीच मरीज रोज सामने आ रहे हैं। रायपुर में पिछले दस दिनों में 182 मरीज प्रतिदिन के हिसाब से अठारह सौ से ज्यादा केस निकले हैं, जबकि करीब डेढ़ सौ मरीज प्रतिदिन के औसत से डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।
कोरोना अपडेट : प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 1518 मिले नए केस, रायपुर के 219, राजधानी में 4 समेत 16 की मौत
