रवि सेन/ बागबहरा। पश्चिम बंगाल मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर हुए हमले के विरोध मे बागबाहरा शहर मंडल द्वारा ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया। विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक खल्लारी श्री प्रीतम सिंह दीवान जी , मंडल अध्यक्ष बागबाहरा प्रेम साहू , मंडल महामंत्री जसराज चंद्राकर बाला , पूनम चंद्राकर , संजय माल्वे , सुरेश नरेडिया ,चंद्रशेखर ध्रुव, इन्द्रजीत चावला , मोगेश चंद्राकर ,प्रिंस चावला , हरमीत बग्गा , तुकाराम चंद्राकर, नरेन्द्र बग्गा , आबिद खान , दुर्गा वस्त्रकार, भीखम ठाकुर , पीयूष अग्रवाल , दुबेलाल साहू , संतोष पटेल , देवेन्द्र साहू , दयाराम ठाकुर , आशीष पाण्डेय, उत्कर्ष शुक्ला , राहुल सादरानी , हर्षित शुक्ला , जगन्नाथ ध्रुव , जावेद खान , भुनेश्वर ठाकुर उपस्थित थे ।
- ← लखनपुर क्षेत्र में कोरोना के 7 नए मामले सामने बीएमओ ने की पुष्टि
- संपवेल के निर्माण से चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज से मिली बड़ी राहत, इंडिकेटर खराब होने से भरा पानी, चंद घंटों में हुआ खाली →