अक्कू रिजवी/ कांकेर : हिंसा से पीड़ित कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक कोयलीबेड़ा ब्लॉक अंतागढ़ ब्लॉक व भानुप्रतापपुर ब्लॉक के चारो ब्लॉको से लगभग 300 परिवार आज अपनी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जिलामुख्यालय पहुंचे और सरकार पर पुनर्वास योजनाओं के लाभ न देने का आरोप लगाया पीड़ितों का कहना है की नक्सली हिंसा से पीड़ित होकर अपना गांव व जमीन छोड़ आज कई सालों से भानुप्रतापपुर में रह रहे जहाँ उन्हें सरकार की पुनर्वास योजना के तहत आज तक न ही किसी प्रकार का मकान दिया न ही रोजगार सिर्फ लाभ के रूप में सिर्फ चंद परिवारों को सिर्फ जमीन ही दिया गया है। पीड़ितो का कहना है कि हमने नक्सलियों के डर से कई साल पहले अपना गांव जमीन मकान खेतीबाड़ी सब कुछ छोड़ के आज खाना बदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं जहा हमारे द्वारा बार बार राज्य शासन से अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया गया है पर आज तलक किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं नही मिल पाई है अगर शासन हमारी मांगो को पूरी नही कर पाती तो हमे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे जबकि नक्सली पीड़ित पुनर्वास योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार को हर साल करोड़ों रुपये का बजट मिलता है लेकिन वही पीड़ित परिवार जिनके लिए करोड़ों रुपए का बजट केन्द्र सरकार देती है लेकिन वही पीड़ित परिवार आज भी अपनी दुनियादी सुविधाओं से महरूम होकर अपनी हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं।
कांकेर ज़िले के 300 नक्सली पीड़ित परिवार अपनी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जिलामुख्यालय पहुंचे

