प्रांतीय वॉच

आई टी आई केम्पस के अंदर कचरा फेंकने वालों को मिली समझाइस

Share this
  • वार्ड 24 में दिखा रामपुर जैसा कचरा डंप-कचरा उठाने महापौर ने दिया 2 दिन का समय
  • डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये रिक्शादीदियों के साथ  सुपरवाइजर एवम सफाई दरोगा में समन्वय आवश्यक-कमल पटेल
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर पालिक निगम की महापौर, एमआईसी सदस्य ने प्रातः निरीक्षण दौरान वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 में शिकायतों के आधार पर जायजा लेने पहुंचे एवं समझाइश के साथ जन जागरूकता के लिए अपील भी किया वही एस एल आर एम सेंटर बेलादूला में 4 वार्ड के कर्मचारियों की बैठक ली । ज्ञात हो कि महापौर जानकी काटजू एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि कौशलेश मिश्रा द्वारा आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास में कचरा डंप की शिकायत पर जायजा लेने पहुंचे, वहां की स्थिति रामपुर कचरा डंपिंग यार्ड से कम नहीं थी उसे देखकर महापौर नाराज होते हुए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि 2 दिन के अंदर कचरा साफ किया जाए स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव ने अधीनस्थ कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को तुरंत सफाई करा कर फोटो भेजने निर्देशित किया वही क्षेत्रवासियों को कचरा ,रिक्शागाड़ी में देने अपील की गई एवं कड़ी समझाइश भी दी गई दोबारा कचरा पाए जाने पर आसपास के घरों से जुर्माना भी लिया जाएगा। वही आईटीआई से मिले शिकायत की क्लास रूम के बाहर बगल गली खाली है जिसमें संजय नगर के कुछ घरों द्वारा कचरा, शौचालय का पानी आदि फेंका जाता है महापौर ने स्वयं छत पर चढ़कर तथा संजय नगर घरों में जाकर मामले का जायजा लिया जिसे सही पाते हुए उन घरवालों को हिदायत दी गई साथ ही उन घरों पर निगरानी रखने सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया भविष्य में उन पर फाइन के साथ कड़ी कार्यवाही की बात कही गई।  तत्पश्चात बेलादुला मणिकंचन केंद्र में स्वच्छता दीदी सुपरवाइजर वार्ड सुपरवाइजर सफाई दरोगा की संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें मुख्य एजेंडा सभी का आपस में समन्वय स्थापित कराना था सेंटर की सुपरवाइजर राखी को सेंटर की जानकारी पूछी गई उन्होंने बताया इस सेंटर से 4 वार्ड और 11 रिक्शा संचालित होते हैं ।नये रिक्शो की जरूरत की भी है,सुबह रिक्शा दीदी वार्ड में दो दो करके निकल जाते हैं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर यहां आते हैं। सुपरवाइजर की जानकारी से अवगत होकर निष्कर्ष निकाला गया कि पार्षद सफाई दरोगा और वार्ड सुपरवाइजर में तालमेल की कमी है जिसकी वजह से सभी घरों से कचरा नहीं प्राप्त हो रहा है एवं यूजर चार्ज में भी कमी आ रही है ,महापौर एवं स्वास्थ्य प्रभारी ने सभी को आपस में परिचय कराते हुए निर्देशित किया कि वार्ड में सभी घर से गिला सूखा कचरा अलग-अलग देने निवेदन करना है किसी भी घर से कचरा नहीं मिल रहा है या कोई विवाद कर रहा है तो पार्षद से संपर्क करना है साथ ही पार्षद को अपने सेंटर के रिक्शा और दीदी की जानकारी अवश्य देना है सुपरवाइजर और सफाई दरोगा से भी संपर्क में रहकर कार्यों को किया जाना बताया गया। महापौर जानकी काटजू ने बताया कि शिकायत के आधार वार्ड 24 एवम 25 गए थे वहां कचरा का भंडार है ऐसा लग रहा था कि वार्ड नहीं बल्कि रामपुर का डंपिंग स्थान है कॉलोनी वासी कचरा को रिक्शा में कुछ ही लोग दे रहे हैं समय और जागरूकता की कमी है जिसे वार्ड के अधिकृत कर्मचारियों को तालमेल बिठाते हुए स्थिति ठीक करने कहा गया है वहीं वार्ड क्रमांक 25 से मिली शिकायत कि आईटीआई क्लासरूम  के तरफ खाली गली  पर संजय नगर के कुछ निवासियों  द्वारा कचरा, शौचालय का पानी आदि फेंका जा रहा था जिसे मैंने स्वयं निरीक्षण दौरान देखा उसके बाद उन घरों में जाकर समझाया इसके साथ अपील भी की है कि दोबारा वहां गंदगी ना करें अन्यथा निगम के द्वारा जुर्माना किया जाएगा ।
स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने 10 सेंटर संचालित हैं प्रतिदिन महापौर जी के नेतृत्व में निरीक्षण किया जा रहा है उसी क्रम में आज मणिकांचन केंद्र बेला दुला का जायजा लिया गया जहां अव्यवस्था का अंबार था संबंधित अधिकारी को व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया गया है इस सेंटर में 4 वार्ड एवं 11 रिक्शा संचालित हैं वार्ड के सभी सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को यहां बुलाया गया था कुछ नए रिक्शे भी चालू किए गए हैं सभी को एक दूसरे से संपर्क में रहने एवं तालमेल स्थापित रखने निर्देशित किया गया है साथ ही पार्षद का सहयोग विशेष रूप से लेने कहा गया क्योंकि पार्षद को सभी गली और घर मालूम रहते हैं वार्ड में डोर टू डोर कचरा रिक्शा में कचरा देने घर-घर अपील करने निर्देशित किया डंपिंग पॉइंट पर सफाई दरोगा को ध्यान रखने एवं अपने अधिकारियों को जानकारी देने कहा गया सेंटरों में प्रतिदिन निरीक्षण एवं बैठक कर कर्मचारियों में समन्वय स्थापित करने प्रयास किया जा रहा है ताकि सफाई कार्य प्रभावित ना हो। वही सेंटर में गीला एवम सूखा कचरा के ब्यवस्थित रखरखाव के लिये कहा गया,साथ ही सेंटर से कचरा उठाने के लिये ट्रेक्टर की कमी बताए जाने पर वाहन विभाग के कर्मचारी को बुलाकर प्रतिदिन ट्रेक्टर भिजवाने निर्देशित किया गया।
मैं शहर वासियों के साथ वार्ड वासियों से भी अपील करना चाहूंगा कि रिक्शा दीदी को घर का कचरा भी दें एवं माह में यूजर चार्ज भी जरूर दें क्योंकि उसी से उनका मानदेय भी दिया जाता है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव ने बताया कि हम सब देख रहे हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत स्वच्छता को लेकर पूरे शहर के साथ राज्य एवं देश को सुंदर बनाने की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसमें रायगढ़ के कलेक्टर भीम सिंह जी भी नगर निगम के महा सफाई अभियान में स्वयं उपस्थित रहकर वार्डों में दौरा कर रहे हैं और पहले की अपेक्षा सफाई व्यवस्था में सुधार भी दिखाई दे रहा है मेरा मानना है कि जब से भूपेश सरकार बनी है जमीनी स्तर पर कार्य हो रहे हैं नरवा गरवा घुरवा बारी थीम के साथ गोधन या योजना से लोग गोबर बेच रहे हैं उसे बेचकर स्वावलंबी बन रहे हैं इस प्रकार की विभिन्न कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं वर्तमान में निगम सरकार जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को टारगेट कर सफाई के लिए कड़ी मेहनत किया जा रहा है निःसंदेह शहर सुग्घर रईगढ़ बनकर उभरेगा।
आप सभी से भी अपील करता हूं कि महा सफाई अभियान को सफल बनाते हुए जागरूक होकर स्वच्छता को दिनचर्या में जरूर ढालें।
निरीक्षण एवम बैठक दौरान पी आई यू प्रह्लाद तिवारी,विकास पटेल,सफाई दरोगा कविता बेहरा,राकेश मिश्रा,राम नारायण तिवारी एवम चारो वार्ड के सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *