- नंद कुमार बघेल ने मैनपुर पहुंच शहीद वीर नारायण सिंह को दी श्रध्दांजलि
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा जिड़ार चौक मे शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनायी गई, इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बधेल का मैनपुर नगर आगमन के साथ ही आदिवासी समाज एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया पश्चात अतिथियों द्वारा मुख्य जिड़ार चौक मे शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र पर माल्यार्पण श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया गया। इस मौके पर आदिवासी समाज द्वारा एक तीर, एक कमान सारे आदिवासी एक समान, आदिवासी एकता जिन्दाबाद, वीर नारायण सिंह अमर रहे जैसे गगन भेदी नारे लगाये गये पश्चात् एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंद कुमार बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के काल मे अंग्रेजी हुकुमत ने गरीब, मजदूर व किसान वर्ग पर कठोर से कठोर व क्रुरतम अत्याचारो पर करारा जवाब शहीद वीर नारायण सिंह ने ही अपने दम पर दिया था जिसके बाद अकाल के गंभीर दिनो मे घूसखोर जमीनदारो के गोदाम मे रखे अनाज को छिनकर गरीबो मे बांटा था जिसके बाद वीर नारायण सिंह ने गरीबो के मशीहा के रूप में लगातार जनकल्याण कारी कार्य किये थे वीर नारायण सिंह के उपर झुठे मुकदमा चलाते हुए उन्हे रायपुर के जयस्तंभ चौक मे फांसी दे दी गई, उन्होने कहा आज आदिवासी समाज को शहीद दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने समाज के विकास और उत्थान के लिये समाज जन तन मन धन से जुट जाये। गरियाबंद जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि आदिवासी मांगता नही है बल्कि अपने अधिकार के प्रति सजग रहकर उसे छीन लेता है, यही प्रेरणा हमे शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन चरित्र से मिलता है आवश्यकता आज इस बात है कि समाज वीर नारायण सिंह की नीतियो और सिध्दांतो को आत्मसात करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर ले जाये। हेमसिंग नेगी ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत को आज के युवा पीढ़ी को और अधिक जानने और समझने की जरूरत है समाज के लिये शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान हम सबके लिये प्रेरणा का स्त्रोत है उनके आदर्शो पर चलकर ही हम समाज हित मे कार्य कर सकते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी समाज के संरक्षक हेमसिंग नेगी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस राजेन्द्र भारती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, खेदूराम नेगी, बलदेव राज ठाकुर, आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण ध्रुव, संतोष मरकाम, डिगेश्वरी साण्डे, शंकर बघेल, रामचंद नागेश, पिलेश्वर सोरी, नैनसिंह नेताम, जन्मेजय नेताम, नूतन मरकाम, लोकेश कुमार साण्डे, राकेश ठाकुर, हरिश्वर पटेल, नेयाल नेताम, युवराज नेताम, धनसिंग नागेश, प्रदीप नायक, गौरव बाम्बोड़े, अयुब रजा, शरीफ रजा, गोलू खान सहित बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।