कीराजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : जैजैपुर के मुरलीडीह गांव में खेत में फसल कटाई के वक्त सांप के डसने से एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई. मृतक प्रह्लाद यादव, मालखरौदा का रहने वाला था, जो अपने रिश्तेदार के यहां फसल कटाई के लिए गया था और फसल काटते वक्त जहरीला सांप ने उन्हें डस लिया. जैजैपुर थाने के टीआई तेजकुमार यादव ने बताया कि खेत में हार्वेस्टर से धान की फसल की कटाई की जा रही थी. इसी दौरान खेत के किनारे की फसल को प्रह्लाद यादव कटाई कर रहा था, जहां सांप ने उंगली को डस किया. इसके बाद एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई. मामले में जांच की जा रही है.
सांप के डसने से एसईसीएल कर्मी की मौत, रिश्तेदार के घर फसल कटाई के लिए पहुंचा था, तफ्तीश में जुटी पुलिस
